इस Article में आपको – लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने – 100 Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics, लता मंगेशकर सुपरहिट Song लिरिक्स का हिंदी एवं English भी दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि यह – 100 Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics लता मंगेशकर के गाने जरूर Helpful होगा | Best Songs of Lata Mangeshkar –
100 Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics | लता मंगेशकर के गाने | Evergreen Songs By Lata Mangeshkar Lyrics
All Headings
- 1 100 Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics | लता मंगेशकर के गाने | Evergreen Songs By Lata Mangeshkar Lyrics
- 2 Lata Mangeshkar Top Evergreen Songs | Hindi And English Lata Mangeshkar (Lyrics In Hindi and English)
- 3 बेदर्दी तेरे प्यार ने लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 4 देर ना हो जाए कहीं लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 5 मैं हूँ खुश रंग हिना लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 6 एक प्यार का नगमा है लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 7 लिखने वाले ने लिख डाले | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 8 दिल दीवाना बिन सजना के | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 9 तू जहाँ जहाँ चलेगा लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 10 हो गया है तुझको तो प्यार | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 11 अब के सजन सावन में लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 12 आप की नज़रों ने समझा लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 13 करवटें बदलते रहे सारी रात हम | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 14 तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई लिरिक्स, Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 15 जानेवाले ओ जानेवाले लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 16 तेरा मेरा प्यार अमर लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 17 तुझे देखा तो ये जाना सनम लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 18 हमको हमीसे चुरा लो लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 19 चंदा है तू मेरा सूरज है तू लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 20 बागों में बहार है लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 21 तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 22 माये नी माये मुंडेर पे तेरी | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- 23 दीदी तेरा देवर दिवाना लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
यहाँ नीचे 100 Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics, लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने की कटेगरी दी गयी है जिस पर क्लिक करके आप 100 Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics, लता मंगेशकर के गाने पा सकते हैं | नीचे क्लिक करें –
Lata Mangeshkar Songs Lyrics In English and Hindi :-
lata mangeshkar songs with lyrics, लता मंगेशकर के गाने, Lata Mangeshkar Top Evergreen Songs, lata mangeshkar songs list 1980 And lata mangeshkar songs list 1970 With lata mangeshkar sad songs list
Lata Mangeshkar Top Evergreen Songs | Hindi And English Lata Mangeshkar (Lyrics In Hindi and English)
Other Best Of Lata Mangeshkar Songs Lyrics, Some Of lata mangeshkar best songs list in hindi & English :-
Lata Mangeshkar Songs Lyrics
एवं कुछ सुपरहिट – Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics, लता मंगेशकर के गाने (Lata Mangeshkar romantic songs) यहाँ दिए गए हैं –
बेदर्दी तेरे प्यार ने लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गीत: बेदर्दी तेरे प्यार ने
फिल्में: हीना (1990)
गायक: लता मंगेशकरी
गीतकार: नक्श लायलपुरी
संगीत: रवींद्र जैन
म्यूजिक कंपनी: सारेगामा.
बेदर्दी तेरे प्यार ने लिरिक्स (Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
ओ हो ओ ओ
बेदर्दी तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया
बेदर्दी तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया कहीं भी लागे ना जिया
मुझे दीवाना कर दिया कहीं भी लागे ना जिया
हो बेदर्दी तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया
बेदर्दी तेरे प्यार ने
अपनी खबर है ना दिल का पता
कुछ मुझे याद नहीं तेरे सिवा
अपनी खबर है ना दिल का पता
कुछ मुझे याद नहीं तेरे सिवा
देखूं जिधर तू ही नज़र आये दिलरुबा
दुनिया के हर ख्याल से बेगाना कर दिया
दुनिया के हर ख्याल से बेगाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया कहीं भी लागे ना जिया
मुझे दीवाना कर दिया कहीं भी लागे ना जिया
हो बेदर्दी तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया
बेदर्दी तेरे प्यार ने
हो गयी यूँ तेरे प्यार में सनम
कहीं रखती हूँ कही पड़े है कदम
हो गयी यूँ तेरे प्यार में सनम
कहीं रखती हूँ कही पड़े है कदम
नयी ख़ुशी तड़प नयी तेरा है करम
मुझको मेरी ही राह से अंजाना कर दिया
मुझको मेरी ही राह से अंजाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया कहीं भी लागे ना जिया
मुझे दीवाना कर दिया कहीं भी लागे ना जिया
हो हो हो बेदर्दी तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया
बेदर्दी तेरे प्यार ने
ओ हो ओ ओ
देर ना हो जाए कहीं लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गीत: देर ना हो जाए कहीं
फिल्म: मेंहदी (1990)
गायक: लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर, मोहम्मद सईद, फरीद साबरी और सतीश
गीतकार: रवींद्र जैन
संगीत: रवींद्र जैन
देर ना हो जाए कहीं लिरिक्स (Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
कब आओगे
कब आओगे, कब आओगे
जिस्म से जान जुदा होगी क्या तब आओगे
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
आजा रे, के मेरा मन घबराये
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
हो देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
कहाँ है रोनक-ए-मेहफ़िल यही सब पूछते हैं
कहाँ है रोनक-ए-मेहफ़िल यही सब पूछते हैं
कहाँ है रोनक-ए-मेहफ़िल यही सब पूछते हैं
बरहा तेरे ना आने का सबब पूछते हैं
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
हो देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
हर बात का वक्त मुकर्रर हैं
हर काम की शात होती हैं
हर काम की शात होती हैं
पर वक्त गया तो बात गयी
बस वक्त की कीमत होती है
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
आजा रे, के मेरा मन घबराये
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
रास्ता रोका कभी काली घटा ने
घेरा डाला कभी बैरन हवा ने
रास्ता रोका कभी काली घटा ने
घेरा डाला कभी बैरन हवा ने
बिजली चमक के लगी आंखे दिखाने
बिजली चमक के लगी आंखे दिखाने
बदले है कैसे कैसे तेवर फज़ा ने
बदले है कैसे कैसे तेवर फज़ा ने
सारे वादे इरादे बरसात आके
हो सारे वादे इरादे बरसात आके धो जाती है
मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है
मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
आजा रे, के मेरा मन घबराये
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
दिल दिया ऐतबार की हद्द थी
जान दी तेरे प्यार की हद्द थी
मर गये हम खुली रही आँखे
ये तेरे इंतज़ार की हद्द थी
हद्द हो चुकी हैं आजा
जान पर बनी हैं आजा
महफ़िल सजी हैं आज के
तेरी कमी है आजा
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
हो ओ देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
रस्ता उडीक दियां, रस्ता उडीक दियां
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
आजा वे माही
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
दर से हटती नहीं नज़र आजा
आजा दिल की पुकार पर आजा
देर करना तेरी आदत थी सही
देर से ही सही मगर आजा
देर से ही सही मगर आजा
आजा वे माही
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
आजा आजा
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
आजा वे माही
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
रस्ता उडीक दियां , रस्ता उडीक दियां
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
आजा वे माही
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
आजा वे माही तेरा रस्ता उडीक दियां
मैं हूँ खुश रंग हिना लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गीत:: मैं हूँ खुशरंग हिना
मूवीज: हिना
गायक: लता मंगेशकर
लिरिक्स: नक़्श ल्यालपुरी
म्यूजिक: रविन्द्र जैन
म्यूजिक कंपनी: सारेगामा.
मैं हूँ खुश रंग हिना लिरिक्स (Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
मैं हूँ खुश रंग हिना
हो हो, हो ओ…
मैं हूँ खुश रंग हिना
प्यारी खुश रंग हिना
ज़िंदगानी में कोई रंग नहीं मेरे बिना
मैं हूँ खुश रंग हिना
प्यारी खुश रंग हिना
मैं हूँ एक खानाबदोश सारा जग मेरा वतन
हो ओ…
मैं हूँ एक खानाबदोश सारा जग मेरा वतन
प्यार ही मेरी जुबां प्यार ही मेरा चलन
प्यार ही मेरी जुबां प्यार ही मेरा चलन
प्यार करना मेरे जीवन का है एक अंग ही ना
मैं हूँ खुश रंग हिना
प्यारी खुश रंग हिना
मैं हूँ बचपन की लगन मैं जवानी की सखी
हो ओ…
मैं हूँ बचपन की लगन मैं जवानी की सखी
डोलियां उनकी उठे जिनके हाथों में रची
डोलियां उनकी उठे जिनके हाथों में रची
और सुहागन ये कहे शुभ है तेरा संग हिना
मैं हूँ खुश रंग हिना
प्यारी खुश रंग हिना
ज़िंदगानी में कोई रंग नहीं मेरे बिना
मैं हूँ खुश रंग हिना
प्यारी खुश रंग हिना
एक प्यार का नगमा है लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
एक प्यार का नगमा है, एक प्यार का नगमा है लिरिक्स, Ek Pyar Ka Nagma Hai
गीत – एक प्यार का नगमा है लिरिक्स
फिल्म: शोर
स्वर: लता मंगेशकर, मुकेश
संगीत: लक्ष्मीकांत – प्यारेलाल
यहाँ – एक प्यार का नगमा है लिरिक्स, Lata Mangeshkar Songs Lyrics दिया गया है-
ऊँ हूँ sss ऊँ हूँ sss
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
ला ला ला…
कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
इक उम्र चुरानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
तूफ़ान को आना है
आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रह जाती
रह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
जो बीत गया है वो
अब दौर न आएगा
इस दिल में सिवा तेरे
कोई और न आएगा
घर फूँक दिया हमने
अब राख उठानी है
जिंदगी और कुछ भी नही
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है..
लिखने वाले ने लिख डाले | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गाना: परदेस जा के परदेसिया
चित्रपट : अर्पण (1983)
गीतकार : आनंद बक्शी
गायक : लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर
संगीत : लक्ष्मी कान्त – प्यारे लाल
लिखने वाले ने लिख डाले लिरिक्स (Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
हो हो हो..
लिखने वाले ने लिख डाले
लिखने वाले ने लिख डाले
मिलन के साथ बिछोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
लिखने वाले ने लिख डाले
मिलन के साथ बिछोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
मुश्किल है इस शहर से जाना
मुश्किल है इस शहर से जाना
फिर जाने कब होगा आना
याद ना आना भूल ना जाना
याद ना आना भूल ना जाना
ये दिल कैसा है दीवाना
चार दिनों में इसने कितने
रिश्ते नाते जोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
हो हो हो..
मिलना बिछड़ना रीत यही है
मिलना बिछड़ना रीत यही है
हार यही है जीत यही है
प्यार यही है प्रीत यही है
मेरा आखिरी गीत यही है
इस बैरन बिरहा ने जाने
कितनो के दिल तोडे
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
दुनिया के दस्तूर हैं ऐसे
दुनिया के दस्तूर हैं ऐसे
सारे बंधन सपनों जैसे
दिल गम से लेते है वैसे
कोई आंसू रोके कैसे जब
बेटी डोली में बैठे
हो.. जब बेटी डोली में बैठे
बाबुल का घर छोड़े
अस्सा हुंण..
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
अस्सा हुंण टुर जाणा ए
दिन रह गये थोड़े
दिल दीवाना बिन सजना के | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गीत: दिल दीवाना बिन सजना के
गायक: एस पी बालसुब्रमण्यम, लता मंगेशकर
गीतकार: असद भोपाली
संगीत: रामलक्ष्मण
लेबल: सारेगामा इंडिया लिमिटेड
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना लिरिक्स (Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
धक-धक बोले, इत-उत डोले दिन रैना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
दुनिया माँगे अपनी मुरादें
मैं तो मांगू साजन हो हो हो
दुनिया माँगे अपनी मुरादें
मैं तो मांगू साजन
रहे सलामत मेरा सजना
और सजना का आँगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
हो हो हो हो..
जी ये चाहे बना के आँचल
तुमको लपेटूं तन पे हो हो हो
जी ये चाहे बना के आँचल
तुमको लपेटूं तन पे
कभी ये सोचू मैं उड़ जाऊं
तुमको लिये गगन पे
और भी कुछ हैं दिल के इरादे क्या कहना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
दर्द जुदाई क्या होता है
तुम जानो मैं जानूं
दर्द जुदाई क्या होता है
तुम जानो मैं जानूं
प्यार बुलाए दुनिया रोके
किसका कहना मानूं
तुमसे मिले बिन
दिल को कुछ भी सूझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
बन के लहू नस नस में मोहब्बत
दौड़े और पुकारे
बन के लहू नस नस में मोहब्बत
दौड़े और पुकारे
प्यार में सब कुछ हार दिया
पर हिम्मत कैसे हारे
कह दो दुनिया दिल का रास्ता रोके ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
तू जहाँ जहाँ चलेगा लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Tu Jahan Jahan Chalega Lyrics In Hindi, English – Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Tu Jahan Jahan Chalega Song Details :-
गीत: तू जहाँ जहाँ चलेगा
फिल्म: मेरा साया (1966)
गायक: लता मंगेशकरी
गीतकार: राजा मेहंदी अली खान
संगीत: मदन मोहन
तू जहाँ जहाँ चलेगा मेरा साया साथ होगा लिरिक्स ( Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया मेरा साया
मेरा साया मेरा साया
कभी मुझको याद करके, जो बहेंगे तेरे आँसू
कभी मुझको याद करके, जो बहेंगे तेरे आँसू
तो वहीं पे रोक लेंगे, उन्हें आ के मेरे आँसू
तू जिधर का रुख करेगा,
मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया मेरा साया
मेरा साया मेरा साया
तू अगर उदास होगा, तो उदास हूँगी मैं भी
तू अगर उदास होगा, तो उदास हूँगी मैं भी
नज़र आऊँ या ना आऊँ, तेरे पास हूँगी मैं भी
तू कहीं भी जा रहेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया मेरा साया
मेरा साया मेरा साया
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ,
कभी मेरा ग़म न करना
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ,
कभी मेरा ग़म न करना
मेरा प्यार याद करके,
कभी आँख नम न करना
तू जो मुड़के देख लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया मेरा साया
मेरा साया मेरा साया
मेरा ग़म रहा है शामिल,
तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरा ग़म रहा है शामिल,
तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरे प्यार ने दिया है, तेरा साथ हर जनम में
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया मेरा साया
मेरा साया मेरा साया..मेरा साया
हो गया है तुझको तो प्यार | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गाना: हो गया है तुझको तो प्यार सजना
चित्रपट : दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995)
गीतकार : आनंद बक्शी
गायक : लता मंगेशकर
संगीत : जतिन – ललित
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था, अभी खो गया..
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख कर ले तू इनकार सजना
दिलदार सजना, है ये प्यार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख कर ले तू इनकार सजना
दिलदार सजना, है ये प्यार सजना
देखा न तूने, मुड़ के भी पीछे
कुछ देर तो मैं रुका था
जब दिल ने तुझको रोकना चाहा
दूर तु जा चुका था
हुआ क्या, न जाना, ये दिल क्यों, दीवाना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख कर ले तू इनकार सजना
ऐ वक़्त रुक जा, थम जा, ठहर जा
वापस ज़रा दौड़ पीछे
मैं छोड़ आयी, खुद को जहाँ पे
वो रह गया मोड़ पीछे
कहाँ मैं, कहाँ तू, ये कैसा, है जादू
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख कर ले तू इनकार सजना
दिलदार सजना, है ये प्यार सजना
अब के सजन सावन में लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गाना: अब के सजन सावन में
चित्रपट : चुपके चुपके (1975)
गीतकार : आनंद बक्शी
गायक : लता मंगेशकर
संगीत : एस. डी. बर्मन
अब के सजन सावन में लिरिक्स (Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
अब के सजन सावन में
अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
ला ला ला ला
दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
हाय दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
कैसे सुनूँगी मैं पिया प्रेम की पुकारें
चोरी चुपके से तुम लाख करो जतन
लाख करो जतन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
ला ला ला ला
ला ला ला ला
इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोखा
इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोखा
किस तरह हम देंगे भला दुनिया को धोका
रात भर जगाएगी ये मस्त मस्त पवन
मस्त मस्त पवन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
तेरे मेरे प्यार का ये साल बुरा होगा
अरे तेरे मेरे प्यार का ये साल बुरा होगा
जब बहार आएगी तो हाल बुरा होगा
कांटे लगाएगा ये फूलों भरा चमन
फूलों भरा चमन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
आप की नज़रों ने समझा लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
सांग: आप की नज़रों ने समझा लिरिक्स
मूवी: अनपढ़ (1962)
सिंगर: लता मंगेशकर
लिरिक्स: राजा मेहदी अली खान
म्यूजिक: मदन मोहन
यहाँ आप की नज़रों ने समझा लिरिक्स, Lata Mangeshkar Songs Lyrics दिया गया है –
आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
कह रही है हर नज़र
बन्दा परवर शुक्रिया
हँस के अपनी ज़िन्दगी में
कर लिया शामिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों मैं तूफाँ से डरूँ
मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानों से कह दे
मिल गया साहिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईयाँ
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईयाँ
हर तरफ बजने लगीं
सैकड़ों शहनाईयां
दो जहां की आज खुशियाँ
हो गईं हासिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
करवटें बदलते रहे सारी रात हम | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
यहाँ – करवटें बदलते रहे सारी रात हम लिरिक्स, Lata Mangeshkar Songs Lyrics दिया है –
फिल्म – आप की कसम (१९७४)
गीत – करवटें बदलते रहे सारी रात हम लिरिक्स
संगीत – आर. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार/लता मंगेशकर
गीतकार: आनंद बक्शी
करवटें बदलते रहे सारी रात हम,
आप की क़सम, आप की क़सम
ग़म न करो दिन जुदाई के बहुत हैं कम,
आप की क़सम, आप की क़सम
याद तुम आते रहे इक हूक़ सी उठती रही
नींद मुझसे, नींद से मैं भागती छुपती रही
रात भर बैरन निगोड़ी चाँदनी चुभती रही
आग सी जलती रही, गिरती रही शबनम,
आप की क़सम, आप की क़सम…
झील सी आँखों में आशिक़ डूब के खो जायेगा
ज़ुल्फ़ के साये में दिल नग़मा भरा सो जायेगा
तुम चले जाओ नहीं तो कुछ न कुछ हो जायेगा
डगमगा जायेंगे ऐसे हाल में क़दम,
आप की क़सम, आप की क़सम…
रूठ जायें हम तो तुम हमको मना लेना सनम
दूर हों तो पास हमको तुम बुला लेना सनम
कुछ गिला हो तो गले हमको लगा लेना सनम
टूट न जाये कभी ये प्यार की क़सम,
आप की क़सम, आप की क़सम…
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई लिरिक्स, Lata Mangeshkar Songs Lyrics
यहाँ – तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई लिरिक्स, Lata Mangeshkar Songs Lyrics दिया है –
फिल्म – आंधी (१९७५)
गीत – तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई लिरिक्स
संगीत – आर. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार/लता मंगेशकर
गीतकार: गुलजार
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
काश ऐसा हो, तेरे क़दमों से चुन के मंजिल चलें
और कहीं, दूर कहीं, तुम गर साथ हो
मंजिलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं…
जी में आता है, तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें
तेरी भी आँखों में, आंसुओं की नमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं…
तुम जो कह दो तो, आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो
रात की बात है, और ज़िन्दगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं…
जानेवाले ओ जानेवाले लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गीत:: जानेवाले ओ जानेवाले
फिल्में: हीना (1990)
गायक: सुरेश वाडकर, लता मंगेशकर
गीतकार: नक्श लायलपुरी
संगीत: रवींद्र जैन
म्यूजिक कंपनी: सारेगामा.
जानेवाले ओ जानेवाले लिरिक्स (Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
सदा न बुलबुल नगमें गाये
सदा न फसले बहारा
सदा न हुस्न जवानी रेहते
सदा न सोहोबतें यारा
रब जाने किस दामन के लिए
कौनसा गुल चुनता है
कहते है सच्चे दिल की दुआएं
जल्द खुदा सुनाता है
तेरा अल्लाह निगेहबान,
तेरा मौला निगेहबान
तेरा अल्लाह निगेहबान,
तेरा मौला निगेहबान
ओ ओ ओ ओ…
जानेवाले ओ जानेवाले
जानेवाले ओ जानेवाले
किया तुझे हमने
किया तुझे हमने ख़ुदा के हवाले
जानेवाले ओ जानेवाले
ओ हो जानेवाले ओ जानेवाले
तेरा अल्लाह निगेहबान,
तेरा मौला निगेहबान
तेरा अल्लाह निगेहबान,
तेरा मौला निगेहबान
कोई मुश्किल ना आये तेरी राहों में
पोहोंचे साथ ख़ैरियत के अपनी मंज़िल की बाहों में
हो ओ ओ कोई मुश्किल ना आये तेरी राहों में
पोहोंचे साथ ख़ैरियत के अपनी मंज़िल की बाहों में
तुझे तेरी मंज़िल
तुझे तेरी मंज़िल गले से लगाले
जानेवाले ओ जानेवाले
हो ओ ओ ओ जानेवाले ओ जानेवाले
तेरा अल्लाह निगेहबान, तेरा मौला निगेहबान
तेरा अल्लाह निगेहबान, तेरा मौला निगेहबान
ओ ओ ओ…
ये बेलौस चाहत ये बेदाग़ नाते
जहां में कहाँ लोग ऐसे निभाते
तुम्हारी मोहब्बत भूला ना सकूंगा
तुम्हारा ये एहसान चुका ना सकूंगा
दिए ज़िन्दगी के
दिए ज़िन्दगी के तुम्ही ने उजाले
दिलवाले ओ दिलवाले
दिलवाले ओ दिलवाले
मेरा दिल न चाहे
मेरा दिल न चाहे के तुमसे बिदा ले
दिलवाले ओ दिलवाले
दिलवाले ओ दिलवाले
तू है दिल के करीब दूर आँखों से
हम तन्हाईयों में बातें करे तेरी यादों से
हो ओ ओ ओ तू है दिल के करीब दूर आँखों से
हम तन्हाईयों में बातें करे तेरी यादों से
फूल से दिल पर
फूल से दिल पर पड़ गये छाले
जानेवाले ओ जानेवाले
सदा खुश रहे तू
सदा खुश रहे तू ये मेरी दुआ ले
जानेवाले ओ जानेवाले
जानेवाले ओ जानेवाले
तेरा अल्लाह निगेहबान, तेरा मौला निगेहबान
तेरा अल्लाह निगेहबान, तेरा मौला निगेहबान
तेरा अल्लाह निगेहबान, तेरा मौला निगेहबान
तेरा अल्लाह निगेहबान, तेरा मौला निगेहबान
तेरा मेरा प्यार अमर लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Tera Mera Pyaar Amar Lyrics In Hindi, English – Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Tera Mera Pyaar Amar Song Details :-
गीत: तेरा मेरा प्यार अमर
फिल्म: असली नकली (1962)
गायिका: लता मंगेशकरी
संगीत: शंकर जयकिशन
गीतकार: शैलेंद्र
तेरा मेरा प्यार अमर लिरिक्स ( Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यों मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता
क्यों दिल धड़के रह रह कर
क्या कहा है चाँद ने
जिसको सुन के चाँदनी
हर लहर पे झूम के, क्यों ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर
फिर क्यों मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यों मुझको लगता है डर
कह रहा है मेरा दिल अब ये रात ना ढले
खुशियों का ये सिलसिला, ऐसे ही चला चले
तुझको देखूं, देखूं जिधर
फिर क्यों मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यों मुझको लगता है डर
है शबाब पर उमंग हर खुशी जवान है
मेरे दोनो बाहों में, जैसे आसमान है
चलती हूँ मैं तारों पर
फिर क्यों मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता
क्यों दिल धड़के रह रह कर
तुझे देखा तो ये जाना सनम लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Tujhe Dekha To Yeh Jana Sanam Lyrics – DDLJ
Tujhe Dekha To Yeh Jana Sanam Lyrics In Hindi, English – Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Tujhe Dekha To Yeh Jana Sanam Song Details :-
गीत: तुझे देखा तो ये जाना सनम
फिल्म: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
गायक: कुमार शानू, लता मंगेशकर
संगीत: जतिन, ललिता
गीतकार: आनंद बख्शी
तुझे देखा तो ये जाना सनम लिरिक्स ( Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा यादें तेरी
मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
जां तेरी साँसे तेरी
मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
ये दिल कहीं लगता नहीं
क्या कहूँ, मैं क्या करूँ
तू सामने बैठी रहे मैं तुझे देखा करूँ
तूने आवाज़ दी, देख मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
हमको हमीसे चुरा लो लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Humko Humise Chura Lo Lyrics In Hindi, English – Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Humko Humise Chura Lo Song Details :-
गीत: हमको हमी से चुरा लो लिरिक्स
फिल्म: मोहब्बतें (2000)
संगीत: जतिन-ललिता
गायक: उदित नारायण और लता मंगेशकर
गीत: आनंद बख्शी
योग्य: वाईआरएफ
हमको हमी से चुरा लो लिरिक्स ( Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
हमको हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हमको हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले, खो न जाएँ
दूर तुमसे, हो न जाएँ
पास आओ गले से लगा लो
हमको हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले, खो न जाएँ
दूर तुमसे, हो न जाएँ
पास आओ गले से लगा लो
हमको हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
आ आ आ आ
ये दिल धड़का दो, जुल्फें बिखरा दो
शर्मा के अपना आँचल लहरा दो
हम जुल्फें तो बिखरा दें
दिन में रात न हो जाए
हम आँचल तो लहरा दें
पर बरसात न हो जाए
होने दो बरसातें, करनी हैं कुछ बातें
पास आओ गले से लगा लो
हमको हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले, खो न जाएँ
दूर तुमसे, हो न जाएँ
पास आओ गले से लगा लो
हमको हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
आ आ आ आ..
तुमपे मरते हैं, हम मर जायेंगे
ये सब कहते हैं, हम कर जायेंगे
चुटकी भर सिन्दूर से तुम
अब ये मांग ज़रा भर दो
कल क्या हो किसने देखा
सब कुछ आज अभी कर दो
हो न हो सब राज़ी, दिल राज़ी रब राज़ी
पास आओ गले से लगा लो
हमको हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
ओ हमको हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले, खो न जाएँ
दूर तुमसे, हो न जाएँ
पास आओ गले से लगा लो
पास आओ गले से लगा लो
आ आ आ आ
ला ला ला ला हम्म हम्म
चंदा है तू मेरा सूरज है तू लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu Lyrics In Hindi, English – Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu Song Details :-
गीत: चंदा है तू मेरा सूरज है तू
फिल्म: आराधना (1969)
गायिका: लता मंगेशकरी
गीतकार: आनंद बख्शी
संगीत: एस.डी. बर्मन
लेबल: सारेगामा
चंदा है तू मेरा सूरज है तू मेरा सूरज है तू लिरिक्स ( Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
चंदा है तू मेरा सूरज है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
जिससे बँधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हां सा है, कितना सुंदर है तू
छोटा सा है, कितना प्यारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू, मेरा सूरज है तू
मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज
मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज
मैं वारी रे, मैं बलिहारी रे
घूँघट में गुड़िया को आती है लाज
यूँ ही कभी होगी शादी तेरी
दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू, मेरा सूरज है तू
पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
राम करे कभी हो के बड़ा
तू बन के बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे
किस माँ का ऐसा दुलारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू, मेरा सूरज है तू
बागों में बहार है लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Baghon Mein Bahar Hai Lyrics In Hindi, English – Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Baghon Mein Bahar Hai Song Details :-
गीत: बागों में बहार है
फिल्म: आराधना (1969)
गायक: मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर
गीतकार: आनंद बख्शी
संगीत: एस.डी. बर्मन
संगीत: सारेगामा
बागों में बहार है लिरिक्स ( Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
बागो में बहार है? है
कलियों पे निखार है? हाँ है
तो, तो तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना ना ना ना
ओ बागों में बहार है, है
कलियों पे निखर है, है
ओ तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना ना ना ना
छोडो हटो, जाओ पकड़ो ना बैंया
आऊँ ना मैं तेरे बातों में सैयां
छोडो हटो, जाओ पकड़ो ना बैंया
आऊँ ना मैं तेरे बातों में सैयां
तुमने कहा है देखो, देखो मुझे सैयां
बोलो तुमको इकरार है, हाँ है
ओ तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना ना ना ना
हाय बागों में बहार है
तुमने कहा था मैं सौ दुःख सहूँगी
चुपके पिया तेरे मन में रहूंगी
तुमने कहा था मैं सौ दुःख सहूँगी
चुपके पिया तेरे मन में रहूंगी
मैं सब कहूँगी लेकिन वो ना कहूँगी
तुमको जिसका इंतज़ार है, है
ओ फिर भी तकरार है, है
ओ तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना ना ना ना
ओ बागों में बहार है
अच्छा चलो छेड़ो आगे कहानी
होती है क्या बोलो प्यार की निशानी
अच्छा चलो छेड़ो आगे कहानी
होती है क्या बोलो प्यार की निशानी
बेचैन रहती है प्रेम दीवानी
बोलो क्या दिल बेक़रार है, है
मुझपे ऐतबार है, है
जीना दुश्वार है, है है
आज सोमवार है, अरे बाबा है
तुमको मुझसे प्यार है, है
ना ना ना ना ना ना
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge Lyrics In Hindi, English – Lata Mangeshkar Songs Lyrics
Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge Song Details :-
गीत: तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे
फिल्म: पगला कहीं का (1970)
गीतकार: हसरत जयपुरी
गायक: लता मंगेशकर, मो. रफी
संगीत: शंकर जयकिशन
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे लिरिक्स ( Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी वो प्यार की बातें
वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी वो प्यार की बातें
उन नज़रों की याद आएगी
जब ख्यालों में मुझको लाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
और सहारा लिया था बाहों का
वो शाम किस तरह भुलाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
मुझको देखे बिना क़रार न था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
मुझको देखे बिना क़रार न था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
झूठ मानो तो पूछ लो दिल से
मैं कहूँगा तो रूठ जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
माये नी माये मुंडेर पे तेरी | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गीत: माये नी माये मुंडेर पे तेरी
फिल्म: हम आपके हैं कौन
संगीत निर्देशक: राम लक्ष्मण
गीतकार: देव कोहली
गायक : लता मंगेशकर
माये नी माये मुंडेर पे तेरी लिरिक्स (Lata Mangeshkar Songs Lyrics)
माये नी माये मुंडेर पे तेरी
बोल रहा है कागा..
माये नी माये मुंडेर पे तेरी
बोल रहा है कागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी
मन जोगी संग लागा
माये नी माये मुंडेर पे तेरी
बोल रहा है कागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी
मन जोगी संग लागा
चन माहिया, चन माहिया
मेरे ढ़ोल सिपाईया
चन माहिया, चन माहिया
मेरे ढ़ोल सिपाईया
चाँद की तरह चमक रही थी
उस जोगी की काया
मेरे द्वारे आकर उसने
प्यार का अलख जगाया
अपने तन पे भस्म रमा के..
अपने तन पे भस्म रमा के
सारी रैन वो जागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी
मन जोगी संग लागा
सुन हीरिये, नँच हीरिये
नँच के रंग जमा
सुन हीरिये, नँच हीरिये
नँच के धूम मचा
मन्नत मांगी थी तुने
इक रोज मैं जाऊं बिहायी
उस जोगी के संग मेरी
तू कर दे अब कुड़माई
इन हाथों में लगा दे मेहँदी..
इन हाथों में लगा दे मेहँदी
बांध शगुन का धागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी
मन जोगी संग लागा
माये नी माये मुंडेर पे तेरी
बोल रहा है कागा
जोगन हो गयी तेरी दुलारी
मन जोगी संग लागा..
दीदी तेरा देवर दिवाना लिरिक्स | Lata Mangeshkar Songs Lyrics
गीत: दीदी तेरा देवर दिवाना
फिल्म: हम आपके हैं कौन
संगीत निर्देशक: राम लक्ष्मण
गीतकार: देव कोहली
गायक : एस पी बालासुब्रमण्यम, लता मंगेशकर
दीदी तेरा देवर दिवाना लिरिक्स (Didi Tera Devar Deewana Lyrics)
ला लल्ला.. लई लई लई लई ला लला..
ला लल्ला.. लई लई लई लई ला लला..
दीदी तेरा देवर दिवाना..
हो दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
धंधा है ये उसका पुराना..
अरे धंधा है ये उसका पुराना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
ला लल्ला.. लई लई लई लई ला लला..
ला लल्ला.. लई लई लई लई ला लला..
मैं बोली के लाना, तू इमली का दाना
मगर वो छुआरे ले आया दिवाना..
मैं बोली की मचले, है दिल मेरा हाये
वो खरबुजा लाया जो नीम्बू मँगाये
पगला है कोई उसको बताना..
अरे पगला है कोई उसको बताना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
ओये होये होये होये.. दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
ला लल्ला.. लई लई लई लई ला लला..
ला लल्ला.. लई लई लई लई ला लला..
मैं बोली की लाना, तू मिट्टी पहाड़ी
मगर वो बताशे ले आया अनाड़ी..
मैं बोली के ला दे, मुझे तू खटाई
वो बाज़ार से ले के आया मिठाई
हूँ मुश्किल है यूं मुझको फँसाना..
हे मुश्किल है यूं मुझको फँसाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
उई माँ.. दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
हाये हाये हाये हाये.. हाये रे हाये..
हाये हाये हाये हाये.. हाये रे हाये..
भाभी तेरी बहना को माना..
ओ भाभी तेरी बहना को माना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
रब्बा मेरे मुझको बचाना..
ओ रब्बा मेरे मुझको बचाना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
रप प पा.. तुरू रू रू रू रू रू रू..
रप प पा.. तुरू रू रू रू रू रू रू..
हुकूम आपका था, जो मैंने न माना
खतावार हूँ मैं, न आया निभाना..
सज़ा जो भी दोगी, वो मँज़ूर होगी
अजी मेरी मुश्किल, तभी दूर होगी
बन्दा है ये खुद से बेगाना..
अजी बन्दा है ये खुद से बेगाना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम.. कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम.. कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम.. कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम.. कुड़ियों का है ज़माना..
आशा करता हूँ की आपको यह लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने – 100 Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics, लता मंगेशकर सुपरहिट Song लिरिक्स – Best Of Lata Mangeshkar जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने – 100 Popular Lata Mangeshkar Songs Lyrics, लता मंगेशकर सुपरहिट Song लिरिक्स – Best Songs Of Lata Mangeshkar पसंद आया हो या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो –
“कमेन्ट जरूर करें |”
अनेको रागों की बंदिशों के हिंदी लिरिक्स/नोटेशन, फ़िल्मी गानों के हिंदी लिरिक्स/नोटेशन, सुपरहिट भजनों के हिंदी लिरिक्स/नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी लिरिक्स/नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं से जुडी जानकारी पाने के लिए “www.sursaritatechknow.com” को जरूर F O L L O W करें |
और S U B S C R I B E करें मेरे y o u t u b e चैनल “Sur Sarita tech-Youtube” “S U R S A R I T A T E C H K N O W” – You tube को |
P L E A S E C O M M E N T और शेयर जरूर करें ||
धन्यवाद् पवन शास्त्री ( सुर सरिता फ़िल्मी गाने )
Share on:
I hope ki mai bhi lata mangeshkar ji ki ek chaya prati banu aur singing me apna career bna saku…lata mangeshkar ji ko meri taraf se pranam🙏 aap jahan bhi hai aise hi sangeet premiyon pr apna aashirwad hmesha bnaye rakhna…💓