100 Popular Kishore Kumar Songs Lyrics – किशोर कुमार (kishore kumar lyrics)
Share on:

इस Article में आपको – किशोर कुमार के सुपरहिट गाने – 100 Popular Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार सुपरहिट Song लिरिक्स का हिंदी एवं  Video भी दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि यह – 100 Popular Kishore Kumar Songs Lyrics किशोर कुमार के गाने  जरूर Helpful होगा | Best Songs of Kishore Kumar

100 Popular Kishore Kumar Songs Lyrics | किशोर कुमार के गाने | Evergreen Songs By Kishore Kumar Lyrics

All Headings

यहाँ नीचे 100 Popular Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के सुपरहिट गाने की कटेगरी दी गयी है जिस पर क्लिक करके आप 100 Popular Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने पा सकते हैं | नीचे क्लिक करें –

kishore kumar songs lyrics in english and hindi :-

Kishore Kumar Songs Lyrics

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने, Kishore Kumar Top Evergreen Songs


Kishore Kumar Top Evergreen Songs | Hindi And English Kishore Kumar (Lyrics In Hindi and English)

Other Best Of Kishore Kumar Songs Lyrics, kishore kumar songs list in hindi :-

ज़िन्दगी प्यार का गीत है एक प्यार का नगमा है ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना
रात कली एक ख्वाब में आई देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए पल पल दिल के पास तुम रहती हो
दोस्त दोस्त न रहा लिरिक्स  तेरे जैसा यार कहाँ लिरिक्स कब के बिछडे हुए हम आज कहाँ आ के मिले 
आप की नज़रों ने समझा  मेरे महबूब क़यामत होगी देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए लिरिक्स
 दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा लिरिक्स  भीगी भीगी रातों में लिरिक्स मीत ना मिला रे मन का लिरिक्स
ये क्या हुआ कैसे हुआ लिरिक्स  ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना लिरिक्स ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं लिरिक्स

Kishore Kumar Songs Lyrics


एवं कुछ सुपरहिट – Popular  Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने (kishore kumar romantic songs) यहाँ दिए गए हैं –

दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा लिरिक्स,  Kishore Kumar Songs Lyrics

Kishore Kumar Songs Lyrics
Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने, Kishore Kumar Top Evergreen Songs

यहाँ – दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा लिरिक्स, Dil Aisa Kisi Ne Mera Toda Lyrics – Kishore Kumar Songs Lyrics दिया है –

फिल्म – अमानुष (१९७५)
गीत – दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा लिरिक्स
संगीत – श्यामल मित्रा
गायक – किशोर कुमार
गीतकार: इन्दीवर


दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा,
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को,
अमानुष बना के छोड़ा

सागर कितना मेरे पास है,
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
है प्यास बड़ी जीवन थोड़ा,

अमानुष बना के छोड़ा
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा,
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को,
अमानुष बना के छोड़ा

कहते है ये दुनिया के रास्ते,
कोई मंजिल नहीं तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा,

अमानुष बना के छोड़ा
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा,
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को,
अमानुष बना के छोड़ा

डूबा सूरज फिर से निकले,
रहता नहीं है अँधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा,
देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा,

अमानुष बना के छोड़ा
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा,
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को,
अमानुष बना के छोड़ा

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


तुम आ गए हो नूर आ गया है | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ – तुम आ गए हो नूर आ गया है लिरिक्स, Tum Aa Gaye Ho Lyrics – Kishore Kumar Songs Lyrics दिया है –

फिल्म – आंधी (१९७५)
गीत – तुम आ गए हो नूर आ गया है लिरिक्स
संगीत – आर. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार/लता मंगेशकर
गीतकार: गुलजार


तुम आ गए हो, नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुमसे, वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह जिन्दगी जा रही थी

कहाँ से चले, कहाँ के लिए
ये खबर नहीं थी मगर
कोई भी सिरा, जहाँ जा मिला
वही तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी

तुम आ गए हो, नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी…

दिन डूबा नहीं, रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफ़र
ख़्वाबों के दीये, आँखों में लिए
वहीँ आ रहे थे
जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी

तुम आ गए हो, नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी…

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


करवटें बदलते रहे सारी रात हम | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ – करवटें बदलते रहे सारी रात हम लिरिक्स, Karvatein Badalte Rahe Lyrics – Kishore Kumar Songs Lyrics दिया है –

फिल्म – आप की कसम (१९७४)
गीत – करवटें बदलते रहे सारी रात हम लिरिक्स
संगीत – आर. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार/लता मंगेशकर
गीतकार: आनंद बक्शी

Kishore Kumar Top Evergreen Songs


करवटें बदलते रहे सारी रात हम,
आप की क़सम, आप की क़सम
ग़म न करो दिन जुदाई के बहुत हैं कम,
आप की क़सम, आप की क़सम

याद तुम आते रहे इक हूक़ सी उठती रही
नींद मुझसे, नींद से मैं भागती छुपती रही
रात भर बैरन निगोड़ी चाँदनी चुभती रही
आग सी जलती रही, गिरती रही शबनम,
आप की क़सम, आप की क़सम…

झील सी आँखों में आशिक़ डूब के खो जायेगा
ज़ुल्फ़ के साये में दिल नग़मा भरा सो जायेगा
तुम चले जाओ नहीं तो कुछ न कुछ हो जायेगा
डगमगा जायेंगे ऐसे हाल में क़दम,
आप की क़सम, आप की क़सम…

रूठ जायें हम तो तुम हमको मना लेना सनम
दूर हों तो पास हमको तुम बुला लेना सनम
कुछ गिला हो तो गले हमको लगा लेना सनम

टूट न जाये कभी ये प्यार की क़सम,
आप की क़सम, आप की क़सम…

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ – ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं लिरिक्स, Zindagi Ke Safar Mein Lyrics दिया है –

फिल्म – आप की कसम (१९७४)
गीत – ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं लिरिक्स
संगीत – आर. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार
गीतकार: आनंद बक्शी


ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते

फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हजारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम

वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते

आँख धोखा है, क्या भरोसा है
आँख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो
दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है
अपने दिल में इसे घर बनाने न दो
कल तड़पना पड़े याद में जिनकी
रोक लो रूठ कर उनको जाने न दो
बाद में प्यार के चाहे भेजो हजारों सलाम

वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते

सुबहो आती है, रात जाती है
सुबहो आती है, रात जाती है यूँ ही
वक़्त चलता ही रहता है रुकता नहीं
एक पल में ये आगे निकल जाता है
आदमी ठीक से देख पाता नहीं
और परदे पे मंज़र बदल जाता है
एक बार चले जाते हैं जो दिन-रात, सुबहो-शाम

वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


मीत ना मिला रे मन का | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ – मीत ना मिला रे मन का लिरिक्स, Meet Na Mila Re Man Ka Lyrics – Kishore Kumar Songs Lyrics दिया है –

फिल्म – अभिमान (१९७३)
गीत – मीत ना मिला रे मन का
संगीत – एस.डी.बर्मन
गायक – किशोर कुमार
गीतकार: मजरूह सुल्तानपुरी


मीत न मिला रे मन का
मीत न मिला रे मन का
कोई तो मिलन का करो रे उपाय

चैन नहीं बाहर, चैन नहीं घर में
मन मेरा धरती पर और कभी अम्बर में
उसको ढूँढा हर डगर में हर नगर में
गली गली देखा नयन उठाए

रोज़ मैं अपने ही प्यार को समझाऊँ
वो नहीं आएगा मान नहीं पाऊँ
शाम ही से प्रेम-दीपक मैं जलाऊँ
फिर वही दीपक, दूँ मैं बुझाय

देर से मन मेरा आस लिए डोले
प्रीत भरी बानी साज़ मेरा बोले
कोई सजनी एक खिड़की भी न खोले
लाख तराने रहा मैं सुनाये

मीत न मिला रे मन का
मीत न मिला रे मन का
कोई तो मिलन का करो रे उपाय

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


भीगी भीगी रातों में | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ – भीगी भीगी रातों में लिरिक्स, Bheegi Bheegi Raaton Mein Lyrics दिया है –

फिल्म – अजनबी (१९७४)
गीत – भीगी भीगी रातों में लिरिक्स
संगीत – आर. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार
गीतकार: आनंद बक्शी


भीगी भीगी रातों में, मीठी मीठी बातों में
ऐसी बरसातों में, कैसा लगता हैं
ऐसा लगता हैं, तुम बन के बादल
मेरे बदन को भीगों के मुझे छेड़ रहे हो

अंबर खेले होली उई माँ, भीगी मोरी चोली, हमजोली
पानी के इस रेले में, सावन के इस मेले में
छत पे अकेले में, कैसा लगता हैं
ऐसा लगता हैं, तुम बन के घटा
अपने सजन को भीगो के खेल खेल रही हो

बरखा से बचा लू, तुझे सीने से लगा लू, आ छुपा लू
दिल ने पुकारा देखो, रुत का इशारा देखो
उफ़ ये नजारा देखो कैसा लगता हैं
ऐसा लगता हैं कुछ हो जायेगा,
मस्त पवन के ये झोंके सैय्य़ा देख रहे हो

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


Neele Neele Ambar Par Lyrics, Kishore Kumar Songs Lyrics Karaoke

Kishore Kumar Songs Lyrics

नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये
ऐसा कोई साथी हो
ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए
नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये
ऐसा कोई साथी हो
ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए
नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये


हो, ऊँचे ऊँचे पर्वत
जब चूमते है अम्बर को
प्यासा प्यासा अम्बर
जब चूमता है सागर को
हो, ऊँचे ऊँचे पर्वत
जब चूमते है अम्बर को
प्यासा प्यासा अम्बर
जब चूमता है सागर को
प्यार से कसने को
बाहों में बसने को
दिल मेरा ललचाये
कोई तो आ जाये
ऐसा कोई साथी हो
ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए
नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये


हो, ठंडे ठंडे झोंके
जब बालों को सहलाएं
तपती तपती किरणें
जब गालों को छू जाएं
हो, ठंडे ठंडे झोंके
जब बालों को सहलाएं
तपती तपती किरणें
जब गालों को छू जाएं
साँसों की गरमी को
हाथों की नरमी को
मेरा मन तरसाए
कोई तो छू जाये
ऐसा कोई साथी हो
ऐसा कोई प्रेमी हो


प्यास दिल की बुझा जाए
नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये
हे छम छम करता सावन
बूंदों के बाण चलाए
सतरंगी बरसातों में जब
तन मन भीगा जाए
छम छम करता सावन
बूंदों के बाण चलाए
सतरंगी बरसातों में जब
तन मन भीगा जाए
प्यार में नहाने को
डूब ही जाने को
दिल मेरा तड़पाया
ख्वाब जगा जाये
ऐसा कोई साथी हो
ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जए


नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला


ये क्या हुआ कैसे हुआ | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ – ये क्या हुआ कैसे हुआ लिरिक्स, Yeh Kya Hua Kaise Hua Lyrics दिया है –

फिल्म – अमर प्रेम (१९७१)
गीत – ये क्या हुआ कैसे हुआ
संगीत – आर.डी.बर्मन
गायक – किशोर कुमार
लिरिक्स – आनंद बक्शी


ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यों हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोडो, ये ना सोचो

हम क्यों शिकवा करे झूठा
क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था
कुछ ना कुछ तो होना था, हुआ

ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यों हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोडो, ये ना सोचो..

हमने जो देखा था, सुना था
क्या बताये वो क्या था
सपना सलोना था
ख़तम तो होना था, हुआ

ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यों हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोडो, ये ना सोचो..

ऐ दिल, चल पीकर झूमे
इन्ही गलियों में घूमे
यहाँ तुझे खोना था
बदनाम होना था, हुआ

ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यों हुआ, जब हुआ, तब हुआ
छोडो, ये ना सोचो..

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


कुछ तो लोग कहेंगे | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ – कुछ तो लोग कहेंगे लिरिक्स, Kuch Toh Log Kahenge Lyrics दिया है –

फिल्म – अमर प्रेम (१९७१)
गीत – कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
संगीत – आर.डी.बर्मन
गायक – किशोर कुमार
लिरिक्स – आनंद बक्शी


कुछ तो लोग कहेंगे,
लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं
बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे

कुछ तो लोग कहेंगे,
लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं
बीत ना जाए रैना

कुछ रीत जगत की ऐसी है,
हर एक सुबह की शाम हुई
कुछ रीत जगत की ऐसी है,
हर एक सुबह की शाम हुई,

तू कौन है, तेरा नाम है क्या,
सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यूँ संसार की बातों से,
भीग गये तेरे नैना

कुछ तो लोग कहेंगे,
लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं
बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे

हमको जो ताने देते हैं,
हम खोए हैं इन रंगरलियों में,
हमको जो ताने देते हैं,
हम खोए हैं इन रंगरलियों में

हमने उनको भी छुप-छुपके,
आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं,
तुम बोलो ये सच है ना

कुछ तो लोग कहेंगे,
लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं
बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


Pyar Deewana Hota Hai Lyrics – Kishore Kumar Songs Lyrics

Kishore Kumar Songs Lyrics

Song: Pyar Deewana Hota Hai
Album: Kati Patang (1970)
Singer: Kishore Kumar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: R D Burman


प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा यहाँ नहीं आ

शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा यहाँ नहीं आ

वो नहीं सुनता उसको जल जाना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

रहे कोई सौ पर्दों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराए कोई सनम से

रहे कोई सौ पर्दों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराए कोई सनम से

आही जाता है जिसपे दिल आना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे महबूब

सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे महबूब

वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

|| Kishore Kumar Songs Lyrics ||


चिंगारी कोई भड़के लिरिक्स | Kishore Kumar Songs Lyrics

 
Chingari Koi Bhadke Lyrics
Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने

यहाँ – चिंगारी कोई भड़के लिरिक्स, Chingari Koi Bhadke Lyrics दिया है –

फिल्म – अमर प्रेम (१९७१)
गीत – चिंगारी कोई भड़के लिरिक्स
संगीत – आर.डी.बर्मन
गायक – किशोर कुमार लिरिक्स – आनंद बक्शी


चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये
सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये?
हो उसे कौन बुझाये?

पतझड़ जो बाग़ उजाड़े, वो बाग़ बहार खिलाये
जो बाग़ बहार में उजड़े, उसे कौन खिलाये?
हो उसे कौन खिलाये?

हमसे मत पूछो कैसे, मंदिर टूटा सपनों का
हमसे मत पूछो कैसे, मंदिर टूटा सपनों का,
लोगों की बात नहीं है, ये क़िस्सा है अपनों का
कोई दुश्मन ठेस लगाये, तो मीत जिया बहलाये
मन मीत जो घाव लगाये, उसे कौन मिटाये?
हो उसे कौन मिटाये?

ना जाने क्या हो जाता, जाने हम क्या कर जाते
पीते हैं तो ज़िन्दा हैं, न पीते तो मर जाते
दुनिया जो प्यासा रखे, तो मदिरा प्यास बुझाये
मदिरा जो प्यास लगाये, उसे कौन बुझाये?
हो उसे कौन मिटाये?

माना तूफाँ के आगे, नहीं चलता ज़ोर किसी का
मौजों का दोष नहीं है, ये दोष है और किसी का
मझधार में नैय्या डोले, तो माझी पार लगाये
माझी जो नाव डुबोए,उसे कौन बचाये?
हो उसे कौन बचाये?

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


इस मोड़ से जाते हैं लिरिक्स | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ – इस मोड़ से जाते हैं लिरिक्स, Is Mod Se Jaate Hain Lyrics दिया है –

फिल्म – आंधी (१९७५)
गीत – इस मोड़ से जाते हैं लिरिक्स
संगीत – आर. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार/लता मंगेशकर
गीतकार: गुलजार


इस मोड़ से जाते है, कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज कदम राहे
पत्थर की हवेली को, शीशे के घरोंदो में
तिनको के नशेमन तक

इस मोड़ से जाते है, कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज कदम राहे…

आंधी की तरह उड़कर, एक राह गुजरती है
शरमाती हुयी कोई, क़दमों से उतरती है
इन रेशमी राहो में, एक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुचती है

इस मोड़ से जाते है, कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज कदम राहे…

एक दूर से आती है,पास आके पलटती है
एक राह अकेली सी, रुकती हैं ना चलती है
ये सोच के बैठी हूँ, एक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुचती है

इस मोड़ से जाते है, कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज कदम राहे
पत्थर की हवेली को, शीशे के घरोंदो में
तिनको के नशेमन तक…

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई | Kishore Kumar Songs Lyrics

Tere Bina Zindagi Se Koi Lyrics
Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने

यहाँ – तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई लिरिक्स, Tere Bina Zindagi Se Koi Lyrics दिया है –

फिल्म – आंधी (१९७५)
गीत – तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई लिरिक्स
संगीत – आर. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार/लता मंगेशकर
गीतकार: गुलजार


तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं

काश ऐसा हो, तेरे क़दमों से चुन के मंजिल चलें
और कहीं, दूर कहीं, तुम गर साथ हो
मंजिलों की कमी तो नहीं

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं…

जी में आता है, तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें
तेरी भी आँखों में, आंसुओं की नमी तो नहीं

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं…

तुम जो कह दो तो, आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो
रात की बात है, और ज़िन्दगी बाकी तो नहीं

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं…

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने


ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना लिरिक्स | Kishore Kumar Songs Lyrics

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के गाने

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
 
चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
पीछे रह जायेगा ये ज़माना
यहाँ कल क्या हो…
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना ||
 
हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
मुस्कुराते हुए दिन बिताना
यहाँ कल क्या हो…
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना ||
 
मौत आनी है आयेगी इक दिन
जान जानी है जाएगी इक दिन
ऐसी बातों से क्या घबराना
यहाँ कल क्या हो…
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना ||
 
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना ||

मेरे नैना सावन भादों | Kishore Kumar Songs Lyrics

यहाँ मेरे नैना सावन भादों लिरिक्स, Mere Naina Sawan Bhado Lyrics, Kishore Kumar Songs Lyrics दिया है –

गाना : मेरे नैना सावन भादों
फिल्म : मेहबूबा
संगीत: राहुलदेव बर्मन
गीतकार : आनंद बक्षी
गायक : किशोर कुमार, लता मंगेशकर


मेरे नैना सावन भादों किशोर कुमार :-

मेरे नैना सावन भादों
फिर भी मेरा मन प्यासा
फिर भी मेरा मन प्यासा

ऐ दिल दीवाने, खेल है क्या जाने
दर्द भरा ये, गीत कहाँ से
इन होंठों पे आए, दूर कहीं ले जाए
भूल गया क्या, भूल के भी है
मुझको याद ज़रा सा,

फिर भी मेरा मन प्यासा
फिर भी मेरा मन प्यासा

बात पुरानी है, एक कहानी है
अब सोचूँ तुम्हें, याद नहीं है
अब सोचूँ नहीं भूले, वो सावन के झूले
ऋतु आये ऋतु जाये देके
झूठा एक दिलासा,

फिर भी मेरा मन प्यासा
फिर भी मेरा मन प्यासा

बरसों बीत गए, हमको मिले बिछड़े
बिजुरी बनकर, गगन पे चमके
बीते समय की रेखा, मैं ने तुम को देखा
मन संग आँख-मिचौली खेले
आशा और निराशा,

फिर भी मेरा मन प्यासा
फिर भी मेरा मन प्यासा


मेरे नैना सावन भादों लता मंगेशकर :-

मेरे नैना सावन भादों
फिर भी मेरा मन प्यासा
फिर भी मेरा मन प्यासा

बात पुरानी है, एक कहानी है
अब सोचूँ तुम्हें, याद नहीं है
अब सोचूँ नहीं भूले, वो सावन के झूले
ऋतु आये ऋतु जाये देके
झूठा एक दिलासा,

फिर भी मेरा मन प्यासा
फिर भी मेरा मन प्यासा

ऐ दिल दीवाने, खेल है क्या जाने
दर्द भरा ये, गीत कहाँ से
इन होंठों पे आए, दूर कहीं ले जाए
भूल गया क्या, भूल के भी है
मुझको याद ज़रा सा,

फिर भी मेरा मन प्यासा
फिर भी मेरा मन प्यासा

बरसों बीत गए, हमको मिले बिछड़े
बिजुरी बनकर, गगन पे चमके
बीते समय की रेखा, मैंने तुमको देखा
तड़प तड़प के इस बिरहन को
आया चैन ज़रासा, फिर भी …

घुंघरू की छमछम, बन गई दिल का ग़म
डूब गया दिल, यादों में फिर
उभरी बेरंग लकीरें, देखो ये तसवीरें
सूने महल में नाच रही है
अब तक एक रक्कासा, फिर भी…

Kishore Kumar Songs Lyrics किशोर कुमार के हिट गाने

कोरा काग़ज़ था यह मन मेरा | Kishore Kumar Songs Lyrics

कोरा काग़ज़ था यह मन मेरा लिरिक्स, Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera Lyrics – Kishore Kumar Top Evergreen Songs

यहाँ – कोरा काग़ज़ था ये मन मेरा लिरिक्स, Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera Lyrics दिया है –

फिल्म – आराधना (१९६९)
गीत – कोरा काग़ज़ था ये मन मेरा
संगीत – एस. डी. बर्मन
गायक – किशोर कुमार/लता मंगेशकर
लिरिक्स – आनंद बक्शी


कोरा काग़ज़ था ये मन मेरा,
मेरा मेरा मेरा
लिख दिया नाम इसपे में तेरा,
तेरा तेरा तेरा

कोरा काग़ज़ था ये मन मेरा
लिख दिया नाम इसपे में तेरा

सूना आँगन था जीवन मेरा
बस गया प्यार जिसस में तेरा

टूट ना जाए सपने मैं डरता हूँ
निस दिन सपनों में देखा करता हूँ

टूट ना जाए सपने मैं डरता हूँ
निस दिन सपनों में देखा करता हूँ
नैना कजरारे मतवारे यह इशारे
खाली दर्पण था यह मन मेरा
रच गया रूप इसपे में तेरा

कोरा काग़ज़ था यह मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे पे तेरा

चैन गँवाया मैने निंदिया गँवाई
सारी सारी रात जागू दूं मैं दुहाई

चैन गँवाया मैने निंदिया गँवाई
सारी सारी रात जागू दूं मैं दुहाई
कहूँ क्या मैं आगे नेहा लागे जी ना लागे
कोई दुश्मंन था यह मन मेरा
बन गया मीत जा के तेरा

कोरा काग़ज़ था यह मन मेरा
लिख दिया नाम इसपे में तेरा

बागों में फूलों के खिलाने से पहले
तेरे मेरे नैनों के मिलने से पहले
हाँ, बागों में फूलों के खिलाने से पहले
तेरे मेरे नैनों के मिलने से पहले

कहाँ थी यह बातें, मुलाक़ातें, ऐसी रातें
टूटा तारा था यह मॅन मेरा
बन गया चाँद होके तेरा

कोरा काग़ज़ था यह मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे पे तेरा

Kishore Kumar Songs Lyrics, किशोर कुमार के हिट गाने
आशा करता हूँ की आपको यह 100 Popular Kishore Kumar Songs Lyrics किशोर कुमार के गाने – Best Of Kishore Kumar जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह 100 Popular Kishore Kumar Songs Lyrics किशोर कुमार के गाने – Best Songs Of Kishore Kumar पसंद आया हो या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो –

“कमेन्ट जरूर करें |”

अनेको रागों की बंदिशों के हिंदी लिरिक्स/नोटेशन, फ़िल्मी गानों के हिंदी लिरिक्स/नोटेशन, सुपरहिट भजनों के हिंदी लिरिक्स/नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी लिरिक्स/नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं से जुडी जानकारी पाने के लिए   “www.sursaritatechknow.com” को  जरूर F O L L O W करें |

और S U B S C R I B E करें मेरे y o u t u b e चैनल “Sur Sarita tech-Youtube” “S U R  S A R I T A  T E C H K N O W” – You tube को |

P L E A S E   C O M M E N T और शेयर जरूर करें ||

धन्यवाद् पवन शास्त्री ( सुर सरिता फ़िल्मी गाने )
Share on:

Dil Aisa Kisi Ne Mera Toda Lyrics, दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा लिरिक्स

Balam Pichkari Lyrics, बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी लिरिक्स

Leave a Comment

Disclaimer: The lyrics displayed here are for educational purposes only. We respect the artists and don't promote copyright infringement instead, if you enjoy the music then please support the respective artists and buy the original music from legal music providers such as Gaana, Jiosaavn, iTunes, etc. Songs owners may contact us at pawankumarshastri866@gmail.com regarding any shared content issues, we'll definitely respond within 48 hours.