इस पद में आपको – Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Lyrics, गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं लिरिक्स और इसका हिंदी सरगम नोट्स भी दिया जा रहा है और आशा करता हूँ कि यह – Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Lyrics, गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं लिरिक्स आपके लिए helpful साबित होगा |
Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Lyrics, गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं लिरिक्स
All Headings
यहाँ Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Lyrics, गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं लिरिक्स दिया गया है-
Mohammed Rafi | The Train 1970 Songs | Rajesh Khanna
ला ला ला ला, लाला लाला लाला लाला
लाला लाला लाला लालाला
लाला लाला लाला लालाला
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं,
शराबी ये दिल हो गया |
सम्भालो मुझको ओ मेरे यारों,
सम्भलना मुश्किल हो गया ||
दिल में मेरे ख़्वाब तेरे,
तस्वीर जैसे हों दीवार पे,
तुझपे फ़िदा,
मैं क्यूँ हुआ,
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे |
मैं लुट गया,
मान के दिल का कहा,
मैं कहीं का ना रहा,
क्या कहूँ मैं दिलरुबा |
बुरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा क़ातिल हो गया |
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी,
शराबी ये दिल हो गया ||
मैंने सदा,
चाहा यही,
दामन बचा लूँ हसीनों से मैं |
तेरी क़सम ख़्वाबों में भी,
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं |
तौबा मगर
मिल गई तुझसे नज़र,
मिल गया दर्द ए जिगर,
सुन ज़रा ओ बेख़बर,
ज़रा सा हँस के जो देखा तूने,
मैं तेरा बिस्मिल हो गया |
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया ||
सम्भालो मुझको ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया ||
अन्य फ़िल्मी गीत-
- Jindagi Ek Safar Hai Suhana Hindi Notation With Lyrics
- Jindagi Ki Rahon Mein Tarj Bhajan Notation & Lyrics
- Milti hai jindagi me tarj bhajan notation and Lyrics
Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Video
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं सरगम नोट्स, Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Sargam Notes
इस Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Lyrics, गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं लिरिक्स में लगने वाले स्वर-
- रे, ग और ध ये तीनों स्वर पूर्णतयः कोमल प्रयोग किये गये हैं |
- अतः कोमल के लिए किसी भी चिन्ह का प्रयोग नहीं किया गया है |
- शेष सभी स्वर शुद्ध हैं |
- Mohammed Rafi | The Train 1970 Songs | Rajesh Khanna
ला ला ला ला, लाला लाला लाला लालाला
प ध नि सां रेंसां रेंसां निध पधनि
लाला लाला लाला लालाला
सांनि सांनि धप मपध
लाला लाला लाला लालाला
निध निध पम गमप
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं,
सासासा धध ध पध निप
शराबी ये दिल हो गया |
पमप ध म ग मप
सम्भालो मुझको ओ मेरे यारों,
सासासा धध ध पध निप
सम्भलना मुश्किल हो गया ||
पमप धम ग मप
दिल में मेरे ख़्वाब तेरे,
सा ग मसा साग मसा
तस्वीर जैsसे हों दीवार पे,
सागम पमध ध पमग सा
तुझपे फ़िदा,
साग मसा
मैं क्यूँ हुआ,
सा ग मसा
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे |
साग म पमध धप मग सा
मैं लुट गया,
प ध नि सां
मान के दिल का कहा,
रेंसां रेंसां निध प धनि
मैं s कहीं का ना रहा,
सांनि सांनि ध प मपध
क्या कहूँ मैं दिलरुबा |
निध निध प मगमप
बुरा ये जादू तेरी आँखों का
सासा सा धध धप धनि प
ये मेरा क़ातिल हो गया |
प मप ध म ग मप
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं,
सासासा धध ध पध निप
शराबी ये दिल हो गया |
पमप ध म ग मप
मैंने सदा,
साग मसा
चाहा यही,
साग मसा
दामन बचा लूँ हसीनों से मैं |
साग मप मध धपम ग सा
तेरी क़सम ख़्वाबों में भी,
साग मसा साग म सा
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं |
साग मप मधधपम ग सा
तौबा मगर
पध निसां
मिल गई तुझसे नज़र,
रेंसां रेंसां निध पधनि
मिल गया दर्द ए जिगर,
सांनि सांनि धप म पध
सुन ज़रा ओ बेख़बर,
निध निध प मगमप
ज़रा सा हँस के जो देखा तूने,
सासासा धध ध प ध निप
मैं तेरा बिस्मिल हो गया |
पमप ध म ग मप
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं,
सासासा धध ध पध निप
शराबी ये दिल हो गया |
पमप ध म ग मप
सम्भालो मुझको ओ मेरे यारों,
सासासा धध ध पध निप
सम्भलना मुश्किल हो गया ||
पमप धम ग मप
उम्मीद करता हूँ की यह Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Lyrics, गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं लिरिक्स जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह Gulabi Ankhein Jo Teri Dekhi Lyrics, गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं लिरिक्स पसंद आया हो तो –
रागों की बंदिशों के हिंदी नोटेशन, फ़िल्मी गानों के हिंदी नोटेशन, सुपरहिट भजनों के हिंदी नोटेशन, लोकगीतों के हिंदी नोटेशन, हिन्दुस्तानी संगीत से सम्बन्धी व्याख्याओं, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के रिव्यु, और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी पाने के लिए “www.sursaritatechknow.com” को जरूर F O L L O W करें |
और S U B S C R I B E करें मेरे y o u t u b e चैनल “sur sarita techknow-Youtube” “S U R S A R I T A T E C H K N O W” – You tube को |
P L E A S E C O M M E N T और शेयर जरूर करें ||
धन्यवाद्
पवन शास्त्री ( सुर सरिता टेक्नो )
Thank you